नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस ) यूनिट ने कॉल सेंटर के जरिए खास बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को निशाना बनाने वाले एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छह महीने लंबे चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने इस अपराध में हर स्तर पर शामिल कुल 18 आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने कॉल करने वालों, सिम कार्ड दिलाने वालों, डाटा चोरी करके देने वालों, ट्रैवल एजेंटों और सरगनाओं को गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि इन अपराधियों ने देशभर के कई राज्यों में क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाया, लेकिन पकड़े जाने के डर से दिल्ली में रहने वाले उस बैंक के यूजर्स को छोड़ दिया। कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली के ककरोला और उत्तम नगर इलाकों से संचालित हो रहा था...