नई दिल्ली, मई 29 -- राजधानी दिल्ली के खजूरी इलाके में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है। यहां बकरी बांधने को लेकर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद इलाके में भारी फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है। दिल्ली के खजूरी एफ ब्लॉक में 30 फुटा रोड पर बीती रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद घर के सामने बकरी बांधने को लेकर शुरू हुआ था। आरोप है कि हिंदू समुदाय के मनोज धामा के घर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उनकी पत्नी को भी मामूली चोटें आईं हैं। हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने जानबूझकर उनके घर के सामने बकरे बांध दिए थे। गुरुवार दिन में मना करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे लेकिन बाद...