नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दिल्ली में नशे में धुत ऑडी कार चालक द्वारा फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचलने का मामला सामने आया है। यह घटना 9 जुलाई की देर रात करीब पौने दो बजे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शिवा कैंप के पास हुई थी, जब कार चला रहे 40 साल के शख्स उत्सव शेखर ने फुटपाथ पर सो रहे दो जोड़ों और एक आठ साल की बच्ची समेत कुल पांच लोगों पर वाहन चढ़ा दिया था। जिसके बाद ये सभी लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट में घटना के वक्त उसके नशे में होने की पुष्टि भी हो गई है। प्रारंभिक जांच और चश्मदीदों के बयानों से पता चला है कि एक सफेद रंग की ऑडी कार ने पीड़ितों को उस समय कुचल दिया जब वे शिवा कैंप के सामने फुटपाथ पर सो रहे थे। अधिक...