नई दिल्ली, जुलाई 28 -- दिल्ली के लोग पैदल चलने में खुद को सुरक्षित महसूस करें और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए रेखा गुप्ता सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। मानसून खत्म होने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा सड़क सुधार के तहत बागवानी करने और नए सड़क संकेतक लगाने की भी योजना बनाई जा रही है। दिल्ली के लोगों की पैदल यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने राजधानी की मुख्य सड़कों पर 200 किलोमीटर लंबे फुटपाथों की मरम्मत की योजना बनाई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा की जाने वाली यह परियोजना मानसून खत्म होने के तुरंत बाद शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल दिल्ली को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक अनुकूल बनाने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। इसके तहत न केवल सड़कों बल्कि...