नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में एकबार फिर कोहरा कहर बरपाएगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते 4 दिन बादलों की आंखमिचौली देखने को मिलेगी। इससे भी मौसम में उतार चढ़ाव देखा जाएगा। इस हफ्ते एक पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शनिवार रात को दिल्ली में हल्की धुंध रहने की संभावना जताई है। इसके बाद कल से मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह को मध्यम से घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रह...