नई दिल्ली, अगस्त 11 -- दिल्ली में फिर एक एमसीडी के स्विमिंग पूल में बड़ा हादसा हो गया है। पुलिस ने बताया कि अंकित नाम का युवक जो अपने दोस्तों के साथ शालीमार बाग इलाके में एमसीडी के स्विमिंग पूल में उतरा था उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शालीमार बाग थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। युवक को पानी से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 अगस्त की शाम को लगभग 5:30 बजे सूचना मिली कि अंकित कुमार (25) दिल्ली के शालीमार बाग स्थित बीके-2 स्थित एमसीडी स्विमिंग पूल में तैरते समय डूब गए हैं। उनके छोटे भाई और दोस्त उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ...