नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली पुलिस ने बीमा पॉलिसी से जुड़े मामलों के नाम पर देशभर के लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लैप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को सेटल कराने का झांसा देकर लोगों से करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके थे। मामले में अब तक 20 लाख रुपये से अधिक की राशि संदिग्ध बैंक खातों में फ्रीज की गई है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों के विश्लेषण के बाद की गई। जांच के दौरान द्वारका के एक बैंक खाते से जुड़े संदिग्ध नकद पैसे निकालने के पैटर्न सामने आए। इसी कड़ी में निशांत चौहान नामक व्यक्ति को 2 लाख रुपये निकालने बैंक पहुं...