नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- दिल्ली नगर निगम (MCD) ने निजी स्कूल खोलने के इच्छुक लोगों को बड़ा झटका देते हुए प्राइवेट स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया रोक दी है, इसके साथ ही MCD ने उन संस्थानों में भी तुरंत जांच करने के आदेश दिए हैं, जिन्हें हाल ही में मान्यता दी गई थी। इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि इन संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी नियमों का पालन किया गया है या नहीं। MCD ने यह कदम गोवा के एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने की घटना के कुछ दिनों बाद उठाया है। इस घटना में 25 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में असुरक्षित इमारतों की फिर से जांच शुरू हो गई है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर राजा इकबाल सिंह ने इस बारे में एक पत्र जारी करते हुए जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि निगम को शिक्षा समिति के चेयरमैन योगेश वर्मा से...