नई दिल्ली। अमित झा, जुलाई 7 -- राजधानी दिल्ली में रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिलने से कई वर्षों से अटके पड़े हैं। रेलवे अधिकारियों की ओर से पर्यावरण एवं वन विभाग को दो दर्जन से अधिक पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। इससे प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ती जा रही है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में रेल यातायात को बेहतर करने के लिए कई प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके साथ ही पुराने स्टेशनों को बेहतर सुविधाओं के साथ दोबारा बनाया जा रहा है। पहला प्रोजेक्ट बिजवासन रेलवे स्टेशन का है। यहां बन रहा नया स्टेशन दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके तैयार होने से यात्रियों के लिए बस, रेल, मेट्रो और विमान सेवा एक स्थान पर उपलब्ध हो जाएगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का बो...