नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली सरकार अगले कुछ महीनों में जल बिल माफी योजना लाएगी। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को कहा कि जल बिल माफी योजना के लिए दिल्ली जल बोर्ड अपने बिलिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर में काम कर रहा है। यह काम दो से तीन महीने में पूरा हो जाएगा। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि घरेलू और सरकारी श्रेणियों के लिए लेट पेमेंट सरचार्ज को 100 प्रतिशत तक माफ करने की योजना बनाई जा रही है। हाल ही में आयोजित डीजेबी की बोर्ड बैठक ने वजीराबाद जलापूर्ति सुधार परियोजना को पुनर्जीवित करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ सहयोग को मंजूरी दे दी है। वर्मा ने कहा कि इस परियोजना की परिकल्पना 2013 में की गई थी। हालांकि, बाद में एडीबी ने इस परियोजना से खुद को अलग कर लिया। परियोजना के लिए उन्हें 2433 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करानी थी...