नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने राजधानी के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पहली बार 'जन सुनवाई की पहल शुरू करने की घोषणा की है। उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि इस पहल से उद्योगों की शिकायतों का समाधान सीधे जमीनी स्तर पर किया जाएगा। इसके तहत अक्टूबर से दिल्ली के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उद्योगों के फ्रीहोल्ड रूपांतरण की प्रक्रिया आसान और तेज होगी। दिल्ली सचिवालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज, दिल्ली मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन सहित 24 से अधिक उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री सिरसा को लंबे समय से लंबित समस्याओं जैसे लेआउट प्लान अनुमोदनों में देरी, पुनर्विकास फंडिंग, डीप...