नई दिल्ली, जनवरी 21 -- दिल्ली वालों को पलूशन बढ़ने पर अब पार्किंग के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। दिल्ली सरकार ने गंभीर पलूशन के कारण ग्रैप-3 और ग्रैप-4 की पाबंदियों के दौरान पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का फैसला लिया है। इस कदम का मकसद निजी वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है। यह आदेश नगर निगमों और सभी अधिकृत पार्किंग एजेंसियों पर लागू होगा। मेट्रो पार्किंग को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने बुधवार को फैसला लिया कि पलूशन के कारण हवा की गुणवत्ता गंभीर होने पर जब ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू कर दिया जाएगा तो वाहन चालकों को सभी अधिकृत पार्किंग साइटों पर मौजूदा पार्किंग चार्ज का दोगुना शुल्क देना पड़ेगा। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह फैसला प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के ...