नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस बार हल्का कोहरा और स्मॉग का सीजन पहले ही शुरू होने के आसार दिख रहे हैं। दिवाली से पहले ही पलूशन के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को लगातार चौथे दिन 'खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में शाम 4 बजे औसत एक्यूआई 254 दर्ज किया गयाजो 'खराब' श्रेणी में माना जाता है।कल कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। शनिवार को दिल्ली में हवा की गति ज्यादातर समय पांच किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। हवा की गति बढ़ने पर भी इसके दस किलोमीटर प्रति घंटे से नीचे ही रहने की संभावना है। इससे दिल्...