नई दिल्ली, अगस्त 16 -- राष्ट्रीय राजधानी में पतंगबाजी जानलेवा साबित हो रही है। सरिता विहार से फरीदाबाद जाते समय तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने फ्लाईओवर पर पतंग के मांझे से मोटर साइकल सवार का गला कट गया। बाइक सवार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शाम पतंग पकड़ने की कोशिश में एक सात साल के बच्चे की ड्रेन में गिरने से मौत हो गई। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों ने जमकर पतंगें उड़ाई लेकिन कुछ ही घंटों की यह पतंगबाजी काल बनकर सामने आई। थाना बदरपुर पुलिस ने बताया कि उसे चार बजकर 40 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक मेडिकल इमरजेंसी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, जांच अधिकारी (आईओ) और स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने देखा कि सर...