नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- अनमोल लाल चंदन की तस्करी पर बनी फिल्म 'पुष्पा राज' आपने देखी होगी। फिल्म का हीरो पुष्पा राज जिस तरह ट्रक में लाल चंदन की तस्करी करता है, कुछ वैसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की एसटीएफ और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने तुगलकाबाद गांव से 6 अक्टूबर को छह करोड़ रुपये की 10 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की। यह लकड़ी साऊथ एशिया और चीन में तस्करी के लिए लाई गई थी। पुलिस ने तस्कर इरफान और अमित संपत पंवार को गिरफ्तार किया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। इरफान सब्जी, फल और दक्षिण भारत से आने वाली रोजमर्रा की चीजों में लकड़ी छिपाकर उत्तर भारत भेजता था। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमन्त तिवारी ने बताया कि अगस्त 2025 में तिरुपति पुलिस स्टेशन में लाल चंदन की चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी। आंध्र प्...