नई दिल्ली, अगस्त 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 व्यावसायिक वाहनों पर एक नवंबर से राजधानी में प्रवेश पर रोक नहीं लगेगी। इनकी आवाजाही निर्बाध हो सकेगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में इसे स्पष्ट कर दिया है। इससे दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 श्रेणी के वाहनों के मालिकों की चिंता दूर हो गई है। दरअसल, दीपावली के आसपास दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कई गुना तक बढ़ जाता है। प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक नवंबर से दिल्ली में बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर रोक के आदेश जारी किए हैं। इससे दिल्ली के करीब 50 हजार से ज्यादा बीएस-4 या इससे कम श्रेणी के मानक वाले व्यावसायिक वाहनों के मालिक परेशान थे। इसे लेकर ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट...