नई दिल्ली, जून 21 -- दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार एक नई नीति बनाने जा रही है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण कार्यों में सिर्फ ट्रीटेड वाटर (उपचारित जल) का ही इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। हाल ही में आयोजित एक बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को सरकार के इस विचार से अवगत कराया गया है। भूजल को बचाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार निर्माण कार्यों के लिए केवल उपचारित जल का उपयोग करने की नीति लाने की योजना बना रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में आयोजित एक बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को इस विचार से अवगत कराया गया। डीजेबी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हम निर्माण कार्यों के लिए उपचारित पानी का उपयोग करने की नीति पर काम कर रहे हैं। इसकी शुरुआत डीजेबी की परियोजनाओं से होगी। हम अन्य राज...