नई दिल्ली, अगस्त 9 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक निर्माणाधीन स्थल पर दीवार गिरने से शनिवार को वसंत कुंज स्थित मसूदपुर फ्लाईओवर के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इसके बाद फोर्टिस अस्पताल से महिपालपुर की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अरुणा आसफ अली मार्ग से जाने की सलाह दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को लगभग 1:30 बजे पीएस वसंत कुंज दक्षिण में एक कॉल मिली जिसमें वसंत कुंज मेट्रो स्टेशन (डी 5-डी 6) में एक दीवार के गिरने के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद वसंत कुंज दक्षिण थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि दीवार मुख्य सड़क के साथ गिरी थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि भारी बारिश और सीवेज ला...