नई दिल्ली, अगस्त 29 -- दिल्ली पुलिस ने शहर में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने शहर के कई इलाकों में छापा मारा और लगभग 30 लाख रुपए की कीमत के विभिन्न कंपनियों के नकली टूथपेस्ट, नकली सिगरेट और नकली ईनो बरामद किए। नकली सामान बनाने वाले मुख्य आरोपी की पहचान ओणम जैन और सुरेंद्र बंसल के रूप में हुई है। उनका कहना है कि बीते 3 साल से वह इस गोरखधंधे को कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई को उसने प्रभावित कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिली शिकायत के बाद अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने रोहिणी, बवाना और माजरी-कराला सहित कई जगहों पर छापेमारी की और वहां से बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद, पैकेजिंग सामग्री और मशीनरी जब्त की। ...