नई दिल्ली, जून 16 -- दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 नाबालिग लड़कों को पकड़ा है। तीनों ने एक आदमी से मोबाइल और अन्य सामान छीनने की कोशिश की। जब उस आदमी ने इसका विरोध किया तो उसे चाकू घोंप दिया और सामान लेकर भाग गए। घटना अशोक विहार इलाके की है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़कों के कब्जे से एक चाकू और मृतक का बटुआ और आईडी कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि इन लड़कों ने आसानी से पैसा कमाने के इरादे से अपराध किया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 10 जून को दीप चंद बंधु अस्पताल से अशोक विहार थाने में अमित कुमार नामक एक आदमी के भर्ती होने की सूचना मिली थी। उसे अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू मारे जाने के बाद घायल हालत में अस्पताल लाया गया था। अशोक विहार थाने से पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि पीड़ित के सीने के दाहिने हिस्से पर चाकू के दो ...