नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- दिल्ली में नाबालिग बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है। मामूली कहासुनी के दौरान दो नाबालिगों ने एक ऑटो ड्राइवर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। कहासुनी के दौरान एक नाबालिग ने चाकू निकाला और कई बार वार किया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के शकरापुर इलाके में दो नाबालिगों के साथ कहासुनी के बाद 18 साल के एक ऑटो रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुई। घटना में शामिल दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का विवरण देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशाल एक शादी से लौटने के बाद अपने घर के पास खड़ा था। तभी आरोपी नाबालिगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। पुलिस ने बताया कि विवाद विशाल के एक नाबालिग के र...