नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के तहत नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में सामान्य श्रेणी की सीट के लिए आवेदन करने का शनिवार को अंतिम मौका है। ऐसे में जिन भी अभिभावकों ने अब तक दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है वह शनिवार तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों को दाखिले से संबंधित दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि कई छात्र दाखिले से सिर्फ इस वजह से वंचित रह जाते हैं कि उनके पास पूरे दस्तावेज नहीं होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...