नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अभी तीन दिन तक घने कोहरे और एक दिन बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी अगले तीन दिनों तक बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। दिल्ली में इस बार नए साल पर भी मौसम खराब रह सकता है। हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस वजह से दिल्ली में 31 दिसंबर को बादल छाएगा और एक जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिनों यानी 31 दिसंबर तक घना कोहरा पड़ने के आसार हैं। अधिकतम तापमान गिरकर 20 डिग्री तक आ सकता है। इससे ठिठुरन का अहसास होगा।वाहनों की आवाजाही प्रभावित सोमवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। सुबह क...