नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली के पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया रहा लेकिन हवा के रुख में तेजी के साथ चटख धूप से दिन के समय अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई और यह 19 से 22 डिग्री के बीच रहा। कल यानी बुधवार को भी मौसम साफ रहने का अनुमान है। हवा की स्पीड में तेजी से पलूशन में कमी देखी जा सकती है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी। दिल्ली एकबार फिर घने कोहरे का सामने कर सकती है। मौसम विभाग ने आज रात को दिल्ली के साथ ही एनसीआर में धुंध हल्की रहने की संभावना जताई है। घना या मध्यम कोहरा नहीं छाएगा। तेज हवा चलने से पलूशन में भी कमी आने का अनुमान है। 24 दिसंबर को भी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा रहने की स...