नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज मौसम कुछ ऐसा है, मानो आसमान ने हल्के बादलों की चादर ओढ़ ली हो, लेकिन सूरज भी बीच-बीच में अपनी झलक दिखाने को बेताब है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं का जोर भी देखने को मिलेगा। हालांकि बारिश के आसार कम ही हैं।तेज हवाओं का राग, बादलों का साथ आईएमडी के अनुसार, आज और कल (11-12 सितंबर) दिल्ली-एनसीआर में सतही हवाएं 19 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। ये पश्चिमी हवाएं मौसम को थोड़ा सुहावना बनाएंगी, खासकर सुबह और शाम के वक्त। हालांकि, दोपहर में धूप की तपिश आपको हल्की गर्मी का एहसास करा सकती है। बुधवार को भी ऐसा ही माहौल रहा, जब दिन में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी चलती रही।उमस भरी गर्मी कर रही परेश...