नई दिल्ली, जनवरी 25 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क की बुलंद मस्जिद इलाके में शनिवार देर रात 32 वर्षीय एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान समीर उर्फ ​​कमू पहलवान पहलवान के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद परिवार वाले समीर को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के लिए क्राइम सीन पर फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है। यह भी पढ़ें- 'मैंने उसकी जान इसलिए ली...' दिल्ली में मर्डर का दिल दहला देने वाला कबूलनामा डीसीपी (उत्तर-पूर्वी जिला) आशीष मिश्रा ने बताया, "24 जनवरी की रात करीब 11:24 बजे शास्त्री पार्क थाना पुलिस को बुलंद मस्जिद इलाके में फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो प...