नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिल्ली में एक दुकानदार को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल दुकानदार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कुछ लोगों ने गोली मारकर एक दुकानदार को घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि निजामुद्दीन थाने को शुक्रवार रात 10 बजकर आठ मिनट पर पीसीआर कॉल के माध्यम से गोलीबारी की सूचना मिली। यह घटना किबला परफ्यूम्स नामक एक दुकान के बाहर हुई। इस दुकान को पीड़ित फुरकान और उसके दो भाई वसीम और अब्दुल खालिद चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात करीब 10 बजे उनका पूर्व किरायेदार एहसान कुछ लोगों के साथ दुकान पर आया और वसीम से झगड़ा करने लगा...