नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिवाली और भैयादूज पर दिल्ली में बसों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। सीएनजी से चलने वाली डीटीसी की 556 बसें उम्र पूरी हो जाने और खराबी के कारण सड़कों से हट गई हैं। डीटीसी के बेड़े में शामिल 705 बसों में से अब सीएनजी की महज 149 बसें ही सक्रिय बची हैं। त्योहारी सीजन में संचालन से बाहर हुई इन बसों का विकल्प भी अभी डीटीसी के पास नहीं है। डीटीसी की ये सीएनजी बसें या तो निर्धारित आयु सीमा के 15 साल पूरी कर चुकी हैं या किलोमीटर की तय सीमा पार करा चुकी हैं। ऐसे में अब नियमों के अनुसार इन्हें सड़कों पर नहीं चलाया जा सकता है। बसों की कमी का यह संकट दिल्ली में बीते साल से ही है, लेकिन तत्कालीन सरकार ने नई बसों का इंतजाम न होने के कारण इनके संचालन को विस्तार दे दिया था। विस्तार की यह अवधि भी अब सम...