नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिल्ली-NCR में ठंड की दस्तक देने के साथ ही पलूशन में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 200 को पार कर गया है। चांदनी चौक इलाके में तो एक्यूआई 300 के स्तर को भी पार कर गया। आंकड़े बतलाते हैं कि बीते तीन दिनों के दौरान दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर तेजी से बढ़ा है।पलूशन के स्तर में देखी गई बढ़ोतरी आंकड़े संकेत देते हैं कि दिल्ली में बीते 3 दिनों के दौरान पलूशन के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली का औसत एक्यूआई गुरुवार को 100 के अंक पर था। इसके बाद शुक्रवार को इसमें 70 अंकों की तेज बढ़ोतरी देखी गई। यह शुक्रवार को 170 अंक यानी मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली में शनिवार को भी पलूशन के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई।एक्यूआई 200 अंक पार के...