नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिवाली की चमक और पटाखों की गूंज के बीच दिल्ली में आग की लपटों ने भी जोर पकड़ा। सोमवार को सुबह 11:30 बजे तक दिल्ली फायर सर्विस को 170 से ज्यादा फोन कॉल्स आ चुके थे, जिसमें आग लगने की घटनाओं की जानकारी दी गई। लेकिन ये तो बस शुरुआत थी, क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।नरेला में जूता फैक्ट्री में भयंकर आग सोमवार शाम को दिल्ली के नरेला इलाके में एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। आग की लपटों के साथ काला धुआं आसमान को ढकने लगा। दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत 16 फायर टेंडर मौके पर भेजे, जो आग बुझाने में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धुआं इतना घना था कि पूरी इमारत ...