नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Delhi Weather Forecast: दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। पहले तेज हवाएं चलने का अनुमान है। बाद में ठंड में इजाफा देखा जा सकता है। इसके बाद पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ भी दस्तक देगा। इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों पर कोई खास ता नहीं पड़ेगा लेकिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहले दो दिन तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने का भी अनुमान है। कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां का दौर शुरू होने वाला है। यह 40 दिनों का समय होता है। इसमें बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना अधिकतम होती है। हालांकि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल...