नई दिल्ली, जुलाई 26 -- दिल्ली में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण टैंक में उनका दम घुट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुब विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के 7 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में कथित तौर पर गिरने से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे आईजी अस्पताल से मिली। घटना के बाद टैंक से निकालकर उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 32 साल के ठेकेदार सुभाष और 22 साल के मजदूर प्रदीप के रूप में हुई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों कुतुब विहार, फेज-2 में एक निर्माणाधीन सेप्टिक टै...