नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिल्ली में लाल किले के सामने से जैन समाज का करीब एक करोड़ रुपये का कलश चोरी जैसी एक घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में जैन मंदिर से सामने आई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अंतरगत ने वाले जैन मंदिर से लाखों का कलश चोरी हो गया है। इस कलश की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह घटना ज्योति नगर थाने से महज 150 से 200 मीटर दूरी पर हुई है। इस वारदात को लेकर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।30 किलो के कलश पर थी सोने की परत प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह कलश मंदिर के शिखर पर लगाया हुआ था और करीब 30 किलोग्राम के इस कलश पर सोने की परत चढ़ाई गई थी। शनिवार सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को कलश चोरी होने की सूचना मिली, मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ...