नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के मौसम में मंगलवार को बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान आठ दिन बाद फिर से पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। दिन चढ़ने के साथ ही धुंध साफ हो गई और धूप निकल आई। तीन दिन पहले दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अच्छा हिमपात हुआ था। इसके चलते दिल्ली की तरफ गलन भरी बर्फीली हवाएं आ रही हैं। इससे न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट हुई है। रविवार को दिल्ली की मानक वेधशाला...