दिल्ली, अक्टूबर 16 -- गिरते तापमान के साथ दिल्ली की सांस पर सांसत बढ़ती जा रही है। दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्थिति में पहुंच गया है। इस दौरान सबसे खराब हवा दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पहुंची है, जहां का एक्यूआईर बढ़कर 345 के स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा का स्तर और खराब होने वाला है।दिल्ली में की कहां की हवा सबसे खराब गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई अपडेट देने वाले सेट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार इलाके की हवा सबसे खराब दर्ज की गई है। सीपीसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, आनंद गुरुवार को आनंद विहार का एक्यूआई 345 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में सबसे खराब हवा के माम...