नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के गाजीपुर स्थित हरिजन बस्ती के पास एक अभियान चलाया, जहां नशीले पदार्थ की सप्लाई की योजना बनाई जा रही थी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान 30 लाख रुपए मूल्य की 1.5 किलोग्राम अल्प्राजोलम और 1.25 करोड़ मूल्य की 606 ग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों के अनुसार, एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की एक टीम ने दिल्ली के गाजीपुर स्थित हरिजन बस्ती के पास एक अभियान चलाया। यहां मादक पदार्थ की सप्लाई की योजना बनाई जा रही थी। टीम ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान महेंद्र पाल और नत्थू खान के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फरीदपुर के निवासी हैं।...