नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उसने देश भर में फैले ड्रग्स तस्कर गिरोह के प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लगभग 7 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त की। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव (24) के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई खुफिया सूत्र से मिली गोपनीय सूचना के बाद 28 जून को की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 405 ग्राम हेरोइन और 1 हजार से ज्यादा संदिग्ध पाउच बरामद किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'गौरव को एक स्कूटर से ड्रग्स की खेप पहुंचाने की कोशिश करने के दौरान रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसके पास...