नई दिल्ली, अगस्त 9 -- दिल्ली पुलिस ने शहर में एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नौ किलोग्राम से ज्यादा नशीली दवाएं बरामद की हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान निशांत पाल (23) और अजय कुमार (23) के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एक गुप्त सूचना के आधार पर 28 जुलाई को आनंद विहार में अप्सरा बॉर्डर के पास निशांत पाल को गिरफ्तार किया गया था। वह अपनी मोटरसाइकिल पर एक कार्टन में 6.240 किलोग्राम अल्प्राज़ोलम टैबलेट, यानी लगभग 60,000 टैबलेट लेकर जा रहा था।' गिरफ्तारी के बाद हुई पुलिस पूछताछ में पाल ने बाद में मामले में अजय कुमार की म...