नई दिल्ली, जून 17 -- दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 साल के एक युवक ने गलती से चम्मच निगल ली, जो शरीर के अंदर जाकर ऊपरी आंत में फंस गई। युवक के पेट में दर्द हुआ तो आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे जांच सामने आई तो सब हैरान रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर के अंदर 8 सेंटीमीटर लंबी चम्मच फंसी है, जिसे ऑपरेशन के जरिए युवक के शरीर से बाहर निकाला गया। युवक पहले शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे किया गया। जांच में सामने आया कि पेट के अंदर ऊपरी आंत में एक धातु की चम्मच फंसी हुई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने एनेस्थीसिया के जरिए तत्काल इमरजेंसी में ऑपरेशन किया और सावधानीपूर्वक बॉडी से चम्मच को बाहर निकाला गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली की जनता साल में कितने घंटे 'साफ हवा और सुखद तापमान' में बिताती है...