नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक की डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को उसके घर के सामने ही अंजाम दिया गया और फिर आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 18 साल के विशाल के रूप में हुई है। सूचना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले में दो नाबालिग हत्यारोपियों को पकड़ा है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ व मामले की छानबीन में खुलासा हुआ कि विशाल की एक नाबालिग आरोपी की बहन से दोस्ती थी। इसको लेकर इनके बीच पहले भी विवाद हुआ था। तब नाबालिग ने विशाल की पिटाई कर दी थी। मामला थाने भी पहुंचा था। इसके बाद गत शनिवार रात एक शादी समारोह में दोनों नाबालिग व विशाल डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उनके बीच दोबारा विवाद हुआ और नाबालिग आरोपियों ने...