नई दिल्ली, अगस्त 25 -- दिल्ली के डाबड़ी इलाके में पैसों के विवाद में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव को नाले में फेंकने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 35 वर्षीय एक टेलर को गिरफ्तार किया है। बिंदापुर में रहने वाली मृतक महिला की मां ने 21 अगस्त को उसकी मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी। डीसीपी (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, "23 अगस्त को दोपहर करीब 2.54 बजे डाबरी थाने को पीसीआर कॉल के जरिये एक शव मिलने की सूचना मिली। शुरुआती जांच में शव की पहचान लापता महिला के रूप में हुई।" पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पीड़ित की लास्ट मूवमेंट का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया। डीसीपी ने आगे कहा, "उसे 21 अगस्त को महावीर एंक्लेव निवासी सलीम नामक आरोपी के साथ एक बिल्डिंग में घुसते देखा ग...