नई दिल्ली, अगस्त 25 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में इस पूरे हफ्ते रुक-रुक कर फुहारें जारी रहने का अनुमान जताया है। इससे दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली एनसीआर में मौसम कमोबेश ऐसा ही बने रहने का अनुमान ह...