नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिल्ली में ज्वैलरी की दुकान से लगभग 15 लाख रुपये की लूट के आरोप में एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर के बॉलीबॉल खिलाड़ी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान पूर्व राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी सुमित डबास उर्फ ​​सोनू (33) के साथ ही विशाल वर्मा (26), उनके छोटे चचेरे भाई मनीष वर्मा (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने छानबीन में पाया कि विशाल और सुमित की मुलाकात 2024 में तिहाड़ जेल में हुई थी। दोनों जेल में अलग-अलग मामलों में बंद थे। एक पॉक्सो एक्ट के तहत जबकि दूसरा हत्या के मामले में बंद था। दोनों ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर कथित तौर पर डकैती की योजना बनाई। आरोपियों ने अपने व्यक्तिगत और कानूनी खर्चों के लिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने सोने की चेनें चुराईं और उनको आपस में ...