नई दिल्ली, अगस्त 27 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में इस हफ्ते हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 सितंबर तक दिल्ली में हल्की बारिश या फुहारें पड़ने का सिलसिला देखा जाएगा। छिटपुट बादलों की मौजूदगी भी देखी जाएगी। बीच-बीच में घने बादल छाएंगे और बारिश का दौर भी देखा जा सकता है। इससे दिल्ली में अधिकतम तापमान के भी नहीं बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और झमाझम बारिश की संभावना जताई है। कई स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। शाम को कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी देखी जा सकती है। ...