फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए बम धमाके की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। जिस हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ था, उसका 29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद का है, जिसमें तीन लोग दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में, गाड़ी में दो लोग आगे और तीसरा पीछे बैठा हुआ दिख रहा है।सफेद कार में दिखाई दिए थे 3 लोग CCTV फुटेज में सफेद रंग की Hyundai i20 कार दिखाई दे रही है। वह फरीदाबाद की एक सड़क पर खड़ी है। उसमें तीन में से दो लोग शाम करीब 4:20 बजे अलग-अलग समय पर गाड़ी में घुसते दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग आगे और तीसरा पीछे बैठा दिखाई देता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में पहले कहा गया था- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दो अधिकारियों ने बताया कि जांच से पता चलता है कि जब गाड़ी में ध...