नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों से जलभराव की कथित सूचनाएं मिलीं। आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। विपक्षी आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर रेखा सरकार पर निशाना साधा। अब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों से ऐसे हर स्थान की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है जहां से जलभराव की शिकायतें मिली हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को जलभराव वाले आईटीओ चौराहे का भी दौरा किया। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इलाके से 30-45 मिनट के भीतर पानी निकल गया। उनकी सरकार ने नगर निगम के अधिकारियों से हर उस जगह की रिपोर्ट तलब की है, जहां पानी जमा हो रहा है। सीएम ने संवाददाताओं से कहा- हमारी सभी टीमें सतर्क हैं। हमारे अधिकारी जलभराव का जायजा ले रहे हैं। कुछ जगहों पर प...