नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 7 -- दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक नवंबर से बीएस-4 या इससे कम श्रेणी के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की कवायद अब तेज हो गई है। दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से रविवार को सभी ट्रांसपोर्टरों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले ऐसे व्यावसायिक वाहनों को भी 31 अक्टूबर की आधी रात के बाद दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो मानकों को पूरा न करते हो। वहीं, दिल्ली के ट्रांसपोर्टर इस आदेश से खफा हैं और 15 जुलाई को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से मिलेंगे। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से एक नवंबर से बीएस-2, बीएस-3 या बीएस-4 श्रेणी के व्यावसायिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर ट्रांसपोर्टर असमंजस में हैं कि गैस, पेट्...