पीटीआई, सितम्बर 15 -- देश की राजधानी दिल्ली में जन्म दर और सेक्स अनुपात में गिरावट आई है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मृत्यु दर में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। ये आंकड़े जन्म और मृत्यु पंजीकरण पर वार्षिक रिपोर्ट 2024 के हवाले से बताई गई है। इस रपट को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय और दिल्ली सरकार के मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) कार्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया है। जानिए क्या कहती है ताजा रपट।लिंग अनुपात और जन्म दर घटी, मृत्यु दर बढ़ी जन्म और मृत्यु पंजीकरण से जुड़ी ताजा रपट बताती है कि दिल्ली में लिंग का अनुपात साल 2024 में हजार पुरुषों पर 920 महिलाएं रह गया है। जबकि इसके पिछले साल यह आंकड़ा 922 था। अगर जन्म दर की बात करें तो 2024 में प्रति हजार जनसंख्या पर 14 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि 2023 में यह 14.66 प्रतिशत थी। 2024 में प्रति हजार जनसंख्य...