नई दिल्ली, अगस्त 16 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर शनिवार को वहां तैनात आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। दरअसल दिल्ली पुलिस के आयुक्त एसबीके सिंह सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए मंदिर के दौरे पर गए थे, इसी दौरान वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में चूक पाई, जिसके बाद उन्होंने लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों सहित आठ पुलिसवालों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। सिंह ने कहा है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही, खासकर बड़े त्योहारों के दौरान, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए शहर भ...