नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिल्ली में गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। रंगदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने एक कारोबारी के प्लांट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। वारदात को स्कूटी सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि जेल से बाहर आए कुछ बदमाश उसे रंगदारी देने के लिए धमका रहे थे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में रंगदारी देने से मना करने पर रविवार रात एक कारोबारी के प्लांट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी का मामला सामने आया है। वारदात को स्कूटी सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। प्लांट पर गोलीबारी के बाद आरोपी हवाई गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि गोलियां किसी को लगी नहीं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दयालपुर पुलिस ने पीड़ित राशिद के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। क्राइम और एफएसएल की टीमों ने मौके...